फैशन लेबल छोड़ सिंपल जींस-टॉप में दिखीं ईशा अंबानी, आम लड़की की तरह पिता के साथ किया डिनर   

23 Sep 2024

By: Aajtak.in

दुनियाभर के लोगों को स्टाइल और फैशन गोल्स देने वाली अंबानी खानदान की राजकुमारी ईशा अंबानी हर लुक में छा जाती हैं. 

Credit: Instagram 

अपने भाई अनंत की शादी में तरह-तरह के लुक में छाने वाली ईशा का हाल ही में बिल्कुल सिंपल अवतार दिखाई दिया. 

Credit: Instagram 

ईशा अंबानी और मुकेश अंबानी, मशहूर शेफ विकास खन्ना के न्यूयॉर्क रेस्तरां 'बंगलो' में पहुंचे, जहां ईशा का नो-मेकअप लुक नजर आया.  

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

बड़े-बड़े डिजाइनर्स को छोड़ ईशा ने अपने पिता के साथ डिनर डेट के लिए  ब्लैक एंड वाइट  स्ट्राइप्स टॉप और डार्क ब्लू कलर की लूज फिट डेनिम जींस को चुना.

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

ईशा अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए वाइट शूज पहने थे. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

जहां ईशा बिल्कुल सिंपल लुक में दिखीं, वहीं मुकेश अंबानी का भी स्पोर्टी लुक नजर आया.

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

मुकेश अंबानी ने ब्लू कलर की चेन वाली स्वेटशर्ट को गोल गले की वाइट टी-शर्ट के साथ पेयर किया था. इसके साथ उन्होंने पैचिंग लोवर और वाइट स्पोर्ट्स शूज पहने थे. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

बाप-बेटी की इस जोड़ी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup

ईशा अंबानी के लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. वह एक आम लड़की की तरह अपने पिता के साथ डिनर करती नजर आईं, जो सभी को पसंद आ रहा है.

Credit: Instagram/@vikaskhannagroup