ईशा अंबानी ने कुछ दिन पहले 'रोमन होली' पार्टी रखी थी जो अंबानी हाउस पर हुई थी. इस पार्टी में आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता और अनंत अंबानी की होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं.
Credit: Instagram
होली पार्टी में ईशा, श्लोका और राधिका तीनों काफी खूबसूरत लग रही थीं क्योंकि उनकी ड्रेसेस ने उन्हें अलग ही लुक दिया था.
Credit: Instagram
तो आइए जानते हैं ईशा, श्लोका और राधिका ने पार्टी में क्या खास पहना?
Credit: Instagram
ईशा अंबानी ने पार्टी में स्ट्रैपलेस बनारसी गाउन पहना था जो पार्टी की थीम को पूरी तरह से दिखा रहा था.
Credit: Instagram
ईशा की ड्रेस को अश्विन त्यागराजन ने डिजाइन किया था. इसे 100 घंटे की मेहनत से बनाया था.
Credit: Instagram
पारंपरिक बनारसी कपड़े से बनी शाइनिंग वाली ड्रेस के साथ ईशा ने बुल्गारी के रोम स्प्लेंडर और मेडिटेरेनिया कलेक्शन से कीमती पत्थरों से जड़ा हुआ नेकलेस पहना था जिसमें हीरे भी लगे थे.
Credit: Instagram
फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली राधिका ने पार्टी में शिआपरेल्ली लॉन्ग स्टूप बस्टियर ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram
राधिका ने ड्रेस को डबल-लेयर्ड पन्ना हार, मैचिंग ईयररिंग्स और हीरे की अंगूठियों से सजाया था. साइड-पार्टेड पोनीटेल से अपने लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 7200 यूरो यानी 6.50 लाख रुपये है. वहीं राधिका ने जो पर्स कैरी किया था, वह नईम खान-गोल्ड आर्मरी जोडिअक क्लच था. जिसकी कीमत करीब 1.67 लाख रुपये बताई गई.
Credit: Instagram
श्लोका मेहता ने पार्टी में बेज कलर का गाउन पहना था. उनके खूबसूरत गाउन में पूरे कोर्सेट पर फूलों की सजावट थी और फ्लोई स्कर्ट से उन्हें राजकुमारी की तरह ड्रेसअप मिला था.
Credit: Instagram
श्लोका ने अपने लुक को शानदार हीरे की बालियां और कंगन से कंपलीट किया था. लाइट मेकअप और बालों में लूज बन ने उन्हें पार्टी के लिए तैयार किया था.
Credit: Instagram