सस्ता सूट पहन पिता के साथ ईशा ने स्टाइल से मारी एंट्री, सादगी भरा अंदाज जीत लेगा दिल

27 Dec 2024

By: Aajtak.in

ईशा अंबानी का स्टाइल और फैशन कमाल है. वह हर इवेंट में आउटफिट्स की अपनी चॉइस से छा जाती हैं. 

Credit: instagram/@manishmalhotra05

अपनी मां नीता अंबानी की तरह ही ईशा भी वेस्टर्न से लेकर इंडियन अटायर में बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनके लुक्स देखने के लिए सभी बेकरार रहते हैं.

Credit: instagram/@manishmalhotra05

हाल में उनका नया लुक सामने आया, जिसमें वह शानदार लग रही थीं. ईशा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे में ग्रीन कलर के सूट में पहुंचीं.

Credit: instagram/@manishmalhotra05

उन्होंने इवेंट में अपने पिता और बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के साथ एंट्री मारी. उनका लुक इवेंट में सिंपल था, लेकिन वह फिर भी इसमें खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Yogen Shah

इवेंट के लिए ईशा ने sea ash ब्रांड का ईरा एमरल्ड कुर्ता सेट पहना था. उनका चंदेरी फैब्रिक फ्रॉक कट कुर्ता उन्हें कंफर्टेबल लुक दे रहा था.

Credit: Yogen Shah

ईशा के कुर्ते का बेस बॉटल ग्रीन कलर का था और इस पर गोल्डन कलर की छोटी छोटी मोटिफ बनी थी, जो इसे खूबसूरत टच दे रही थी.

Credit: Yogen Shah

ब्रैंड की वेबसाइट में मॉडल ने इसे यूं स्टाइल किया है. इस कुर्ते की स्लीव्स, नेकलाइन और एंड पर गोल्डन गोटा पट्टी का बॉर्डर लगा था. बॉर्डर में गोटा पट्टी के काम के साथ साथ मिरर वर्क भी था.

Credit: Seaash

उन्होंने अपने स्टाइलिश कुर्ते को मैचिंग पैंट्स के साथ पेयर किया.  ज्यादातर महंगे आउटफिट्स पहनने वाली ईशा का यह कुर्ता सेट बेहद सस्ता था. इसकी कीमत 32,500 रुपये है.

Credit: Seaash

ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल जूलरी और मेकअप कैरी किया. वह डायमंड ड्रॉप इयरिंग्स पहने नजर आईं. 

Credit: Yogen Shah

वहीं मुकेश अंबानी को ब्लू कलर का कोट  पैंट पहने देखा गया. उन्होंने इसे वाइट कलर की शर्ट के साथ पेयर किया था.

Credit: Yogen Shah