कियारा की शादी में लाखों का बैग लेकर पहुंचीं ईशा अंबानी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बीते रविवार को अपनी बचपन की दोस्त कियारा आडवाणी की शादी के लिए जैसलमेर को निकलीं. 

इस दौरान एयरपोर्ट पर ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ नजर आईं.

इस दौरान ईशा अंबानी आइवरी कलर के शरारा सेट में नजर आई. उन्होंने कुर्ता, मैचिग पैंट के साथ लूज जैकेट पहनी हुई थी. 

ईशा की इस ड्रेस में मल्टीकलर एंब्रॉयडरी की हुई थी. इस ड्रेस के साथ ईशा ने लाइट मेकअप किया था और बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

ईशा ने साथ में डायमंड ज्वेलरी थी जिसमें  चोकर और मैचिंग के इयररिंग्स शामिल थे.

लुक को कंपलीट करने के लिए ईशा ने अपनी इस ड्रेस के साथ छोटा सा पिंक कलर का बैग कैरी किया हुआ था.

ईशा का यह पिंक बैग फेमस लक्जरी ब्रांड  Hermes Paris का है.

 इस बैग की कीमत USD 38,550 यानी लगभग 31 लाख 70 हजार है. 

इस दौरान ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल ऑल ब्लैक अटायर में नजर आए.