दोस्तों संग डिनर के लिए ईशा अंबानी ने पहना सिंपल सा स्कर्ट-टॉप, लाखों में है कीमत

06 JAN 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी ना केवल एक बड़ी बिजनेस वुमन हैं, बल्कि फैशन इंडस्ट्री में भी उनका बड़ा नाम है.

Credit: Instagram/@anaitashroffadajania

ईशा, फैशन और स्टाइल के मामले में बड़ों-बड़ों को टक्कर देती हैं. उनका स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आता है.

Credit: Instagram/@anaitashroffadajania

अक्सर फैशन गोल्स देने वाली ईशा को हाल ही में अपनी मां नीता अंबानी और दोस्तों के साथ डिनर डेट एंजॉय करते देखा गया.

Credit: Instagram/@anaitashroffadajania

इस दौरान सिंपल सी स्कर्ट-टॉप में ईशा का फैशनेबल अवतार नजर आया. यह फ्लोरल स्कर्ट-टॉप दिखने में बेशक सिंपल थी, इसकी कीमत काफी ज्यादा थी. 

Credit: Instagram/@ambani_update

ईशा का यह आउटफिट लग्जरी फैशन ब्रांड miu miu का है. उन्होंने टेराकोटा कलर का एंब्रॉयडेड सेबल टॉप पहना था, जिसपर हाथों से फूलों की कढ़ाई की गई थी.

Credit: Instagram/@ambani_update

फुल स्लीव्स वाले इस टॉप की राउंड नेकलाइन और कफ्स इसे आरामदायक लुक दे रहे थे. टॉप को ईशा ने एंब्रॉयडेड सेबल मिडी-स्कर्ट के साथ पेयर किया था.

Credit: Website

हाई-राइज वेस्टलाइन वाली इस स्कर्ट पर भी हाथों से फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई थी. ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्डन हूप्स और ब्लैक पंप हील्स पहनी. 

Credit: Instagram/@ambani_update

अब बात ईशा के आउटफिट के प्राइस की करें तो ये स्कर्ट तकरीबन 5,40,411 रुपये और टॉप लगभग 6,51,924 रुपये की है. पूरा आउटफिट तकरीबन 11,92,335 रुपये का होगा.

Credit: Instagram/@ambani_update

जहां ईशा इतने महंगे कपड़ों में दिखाई दीं, वहीं नीता को नेवी ब्लू सिल्क साड़ी में देखा गया. इस साड़ी को सिल्वर फ्लॉवर एंब्रॉयडरी से सजाया गया था. 

Credit: Instagram/@ambani_update

उन्होंने साड़ी को मैचिंग सिल्क ब्लाउज, लेयर्ड नेकलेस, डायमंड इयरिंग्स, सुंदर ब्रेसलेट और अंगूठियों के साथ पहना.

Credit: Instagram/@ambani_update