सिंपल सा सिल्क कुर्ता पहन पार्टी में शामिल हुईं ईशा अंबानी, सादगी ने जीत लिया दिल
बिजनमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा खुद भी एक सफल बिजनसवुमन हैं.
PC: Instagram
सफल बिजनसवुमन होने के अलावा ईशा अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.
PC: Instagram
स्टाइल के मामले में ईशा बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं.
PC: Instagram
वो अक्सर पब्लिक इवेंट्स में बेहद सुंदर और डिसेंट लुक में नजर आती हैं.
PC: Instagram
उनके ड्रेसिंग सेंस को लोग खूब फॉलो करते हैं.
PC: Instagram
ईशा हाल ही में 'ग्रेट इंडियन म्यूजिकल शो' के आखिरी दिन पहुंचीं. इस दौरान उनके सिंपल लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
PC: Instagram
इस इवेंट में वो ऑफ व्हाइट सिल्क कुर्ता पहने दिखीं जिस पर गोल्डन ज़री का काम था.
PC: Instagram
कुर्ते के साथ उन्होंने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था. उन्होंने कानों में डायमंड ईयररिंग्स पहने थे और माथे पर बिंदी लगाई थी.
PC: Instagram
उनकी यह ड्रेस जितनी सिंपल थी, उतनी ही सुंदर भी थी, जिसमें ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
PC: Instagram
ये भी देखें
5 लाख से ज्यादा का है कपूर खानदान की बेटी का ये फ्लोरल गाउन, देखें PHOTOS
भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, PHOTOS
76 की उम्र में शाही अंदाज...आदर-अलेखा की मेहंदी में ऐसे पहुंची थीं जया बच्चन
अंबानी परिवार की बहू ने आदर-अलेखा की मेहंदी में पहुंच बढ़ाई रौनक, लहंगे में लगीं खूबसूरत