नीता अंबानी के दामाद ने पत्नी ईशा के साथ मारी स्टाइलिश एंट्री, तोते-चिड़िया के प्रिंट वाली शर्ट में लगे हैंडसम

10 Oct 2024

By: Aajtak.in

पूरा अंबानी परिवार अपने स्टाइल और फैशन के लिए चर्चा में बना रहता है. 

Credit: instagram/@yogenshah_s

नीता अंबानी से लेकर उनकी बेटी ईशा तक के फैशन के चर्चे होने आम बात है, लेकिन हाल ही में अंबानी परिवार के दामाद के सबका ध्यान आकर्षित किया. 

Credit: instagram

आनंद पत्नी ईशा के साथ NMACC में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर इवेंट के लिए पहुंचे थे. इस इवेंट में उनकी सास नीता अंबानी और ससुर मुकेश अंबानी भी मौजूद थे.

Credit: instagram/@yogenshah_s

आनंद ने ब्राउनिश कलर की प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक डेनिम पहनी हुई थी. उनकी शर्ट पर चिड़िया-तोते और पत्तियों वाला प्रिंट था.  

Credit: instagram/@nmacc.india

आनंद ने अपने लुक को ब्राउन शूज के साथ स्टाइल किया था. अंबानी परिवार के दामाद को जेब में हाथ डालकर स्टाइलिश अंदाज में पोज देते देखा गया. 

Credit: instagram/@yogenshah_s

जहां आनंद तोते के प्रिंट वाली शर्ट में हैंडसम लगे, वहीं ईशा भी बेज कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद क्लासी लग रही थीं.

Credit: instagram/@yogenshah_s

ईशा ने बेज कलर के फ्लेयर्ड मिड लेंथ पैंट्स के साथ शर्ट स्टाइल टॉप पहना था, जिसमें कटआउट डिजाइन वाली लेस लगी थी. 

Credit: instagram/@yogenshah_s

ईशा ने अपने लुक को मैचिंग बेज हील्स, डायमंड ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया था. वह इसमें मिनिमल मेकअप में भी काफी सुंदर लग रही थीं. 

Credit: instagram/@yogenshah_s

ईशा और आनंद का यह स्टाइलिश अवतार नेटिजन्स को बहुत पसंद आ रहा है.

Credit: instagram/@nmacc.india