2 OCT 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी का स्टाइल और फैशन हमेशा अप-टू-डेट रहता है.
Credit: Instagram
लेकिन हाल ही में जब अंबानी परिवार की शहजादी BOF 500 गाला में पहुंचीं, तो सब उनका स्टाइल देखते ही रह गए.
Credit: Instagram
इस इवेंट के लिए ईशा ने बहुत खास ड्रेस चुनी, जिसका सीधा कनेक्शन मुगल साम्राज्य से था.
Credit: Instagramयanaitashroffadajania
ईशा की लाइम ग्रीन कलर की यह ड्रेस 18वीं सदी में मुगलों के राज में बनी एक मिनिएचर पेंटिंग से इंस्पायर्ड थी.
Credit: Instagramयanaitashroffadajania
ईशा की यह ड्रेस इटालियन डिजाइनर Giambattista Valli ने डिजाइन की, जिसमें नीता अंबानी की लाडली बेटी किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.
Credit: Instagramयanaitashroffadajania
ईशा की फ्रॉक ड्रेस में स्ट्रैपी स्लीव्स के साथ फॉल-ऑफ स्लीव्स जुड़ी हैं, जो उनके आउटफिट को ऑफ-शोल्डर लुक दे रहा है.
Credit: Instagramयanaitashroffadajania
इसमें प्लीटेड स्कर्ट है, जिसका फ्लो ईशा बहुत ही स्टाइल से फ्लॉन्ट कर रही हैं. साथ ही इस ड्रेस की वेस्ट पर साटन की बो भी लगी है.
Credit: GettyImages
ईशा ने अपने इस लुक को Chanel के शिमरी क्लच, एम्ब्लिशिड सेटन पंप हील्स और ईयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया. ईशा की हील्स की कीमत 1,51,601 रुपये बताई जा रही है.
Credit: GettyImages
ईशा का ग्लॉसी मेकअप उनकी ड्रेस को कॉम्पलीमेंट कर रहा था. अंबानी परिवार की लाडली इस लुक में असल की प्रिंसेस लग रही हैं.
Credit: GettyImages