27 Nov 2024
By: Aajtak.in
नीता अंबानी और ईशा अंबानी, मां-बेटी की ऐसी जोड़ी है जो अक्सर फैशन गोल्स देती है.
Credit: Instagram
ईशा अंबानी हों या फिर उनकी मां नीता अंबानी दोनों के आउटफिट्स और फैशन की दुनिया तारीफ करती है.
Credit: Instagram
यूं तो अक्सर दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, लेकिन हाल ही में उनकी एक अनसीन फोटो सामने आई.
Credit: Instagram
इस अनसीन फोेटो में जहां ईशा अंबानी मॉर्डन अवतार में दिखीं, वहीं नीता अंबानी को सूट में देखा गया.
Credit: Instagram
नीता अंबानी की बात करें तो उन्हें ब्राउन कलर के लूज फिट सूट में देखा गया. उन्होंने फुल स्लीव्स कुर्ता पहना, जो एंकल लेंथ था.
Credit: Instagram
इस कुर्ते के साथ नीता ने लूज फिट मैचिंग प्लाजो पहना, जो उनके लुक को और ज्यादा आरामदायक बना रहा था.
Credit: Instagram
इस कुर्ते के साथ नीता ने लूज फिट मैचिंग प्लाजो पहना और प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया. दुपट्टा उनके लुक में ग्रेस लाने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram
नीता अंबानी ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा और मिनिमल जूलरी पहनी. उन्होंने छोटे-छोटे पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स पहने और हाथों में डायमंड अंगूठी पहनी.
Credit: Instagram
वहीं ईशा की बात करें तो उन्होंने फ्लॉवर प्रिंट का नी लेंथ फ्रॉक पहना हुआ था, जिसमें वो बहुत स्टाइलिश लग रही थीं.
Credit: Instagram
खुले बाल, छोटे-छोटे ईयरिंग्स और ब्लैक हील्स के साथ ईशा ने अपने नो-मेकअप लुक को कंप्लीट किया.
Credit: Instagram