प्रियंका चोपड़ा ग्लोबन आइकन हैं. अपने फैशन सेंस से अक्सर वह लाइमलाइट लूट ही ले जाती हैं.
प्रियंका चोपड़ा 15 मार्च यानी शुक्रवार को वह बुल्गारी ब्रांड और ईशा अंबानी की तरफ से दी गई रोमन होली पार्टी में मौजूद थीं.
Pic credit: varindertchawla
पार्टी में प्रियंका ने पिंक कलर की हाई स्लिट साड़ी पहन रखी थी . इसे उन्होंने उसी कलर की डीप नेकलाइन ब्लाउज के साथ मैच किया है था.
Pic credit: varindertchawla
इस लुक में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि, असली लाइमलाइट जिसने लूटा, वह है उनका खूबसूरत नेकलेस.
Pic credit: varindertchawla
प्रियंका के नेकलेस में रेड और ब्लू कलर के स्टोन्स हैं. इसके अलावा इस इसमें हीरे और हरे टूमलाइन स्टोन्स जड़े थे.
तस्वीर में प्रियंका जो नेकलेस, पहने नजर आ रही हैं वह बुल्गारी ब्रांड का है .रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका के इस नेकलेस की कीमत 8,33,80,000 रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा ने ईशा अंबानी और बुल्गारी रोमन होली पार्टी के लिट मोव ब्लश मेकअप के साथ लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक कैरी की थी.
साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को बीच से पार्टीशन करके ओपन लुक में छोड़ा था.
प्रियंका अब ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.