भूमि के साथ लंदन घूम रहे ओरी, पहने इतने महंगे कपड़े कि उससे कम कीमत में खरीद लेंगे कार

सोशल मीडिया सेंशेसन ओरी को अक्सर राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी, भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है.

ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) है और उन्हें कई सेलेब्स का फेवरेट बताया जाता है.

ओरहान को अभी लंदन में हैं और भूमि पेडनेकर के साथ एंजॉय कर रहे हैं.

ओरी ने लंदन ट्रिप के दौरान काफी महंगी ड्रेस पहनी जो दिखने में काफी साधारण थी.

ओरी ने Dior की diamond shirt पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 1.40  लाख रुपये थी.

ओरी ने ट्रेनर्स पहने थे, वह Balenciaga के डिफेंडर चंकी-सोल स्नीकर्स थे. इनकी कीमत $1385 यानी करीब 1.13 लाख रुपये है. 

ओरी ने जो डेनिम शॉर्ट्स पहना है वह louis vuitton ब्रांड का  है, जिसकी कीमत करीब 1.9 लाख रुपये है.

ओरी ने जो स्लीवलेस टीशर्ड पहनी है वह ZARA की है जिसकी कीमत 2700 रुपये है. 

ओरी ने जो कैप पहना है वह yankees ब्रांड का है, जिसकी कीमत 2800 रुपये है.

ओरी ने कुल 4.25 लाख रुपये अपनी लुक पर खर्च किए हैं. Kwid और Alto के बेसिक वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत भी इससे कम है. यानी ओरी के कपड़ों की कीमत में आप कार खरीद सकते हैं.

ओरी के साथ भूमि पेडनेकर ने जो बैग कैरी किया है वह louis vuitton का ट्रंक बैग है जिसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है. 

भूमि ने जो स्नीकर्स कैरी किए हैं, वह Gucchi के हैं और उनकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये है.