ईशा अंबानी और राधिका पार्टी में छाईं, ननद-भाभी की जोड़ी को देखकर लेंगे बलाइयां

23 Oct 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर पर ग्रैंड दिवाली पार्टी रखी.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े-बड़े सेलेब्स ने शिरकत की. आलिया से लेकर काजोल तक मनीष मल्होत्रा की पार्टी में स्टाइल में पहुंचे.

Credit: Instagram/@YogenShah

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में सेलेब्स के साथ ही अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी और उनकी नई बहू राधिका मर्चेंट भी पहुंचीं.  

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

राधिका और ईशा ने सेलेब्स के साथ दिवाली पार्टी में जमकर मस्ती की. ननद-भाभी की इस जोड़ी के स्टाइलिश अवतार ने सबको दीवाना कर दिया है. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

दिवाली पार्टी में ईशा अंबानी लाल रंग का सीक्वेंस के काम का स्ट्रैपी कुर्ता सेट पहनकर पहुंचीं. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

उन्होंने इस कुर्ते को लाल रंग के शरारा और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. ईशा के कुर्ते पर हुआ सीक्वेंस का काम उनके आउटफिट को दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट बना रहा है.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

ईशा ने अपने आउटफिट को थ्री-लेयर्ड हूप ईयरिंग्स के साथ पेयर किया, जिसमें डायमंड लटके हुए हैं. न्यूड मेकअप में ईशा बहुत खूबसूरत लग  रही हैं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

वहीं अंबानी परिवार की नई बहू राधिका की बात करें तो वह लाइट ब्लू कलर की साड़ी में दिखाई दीं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

राधिका की साड़ी पर हल्के पीले और नीले रंग की स्ट्राइप्स थी. उनकी साड़ी का गोल्डन बॉर्डर उनके लुक को शाही बनाने का काम कर रहा था.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

राधिका ने अपनी साड़ी को स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया. उन्होंने गले में मंगलसूत्र और कानों में डायमंड ईयरिंग्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

राधिका और ईशा करण जौहर, रेखा, अनन्या पांडे, ओरी, जाह्नवी कपूर के साथ जमकर पोज देती नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05