12 Nov 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की राजुकमारी ईशा अंबानी, पीरामल खानदान की बहू भी हैं.
Credit: Instagram
वह अपने मायके के फंक्शंस में तो अक्सर लाइमलाइट लूटती हैं, लेकिन इस बार वह अपने ससुराल की तरफ के फंक्शन में पहुंचकर चर्चा में आ गई हैं.
Credit: Instagram
ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ 'पीरामल दिवाली पार्टी' में पहुंचीं. दिवाली पार्टी के दौरान ईशा और आनंद के साथ उनके बच्चे भी दिखे.
Credit: Instagram
ईशा इस दिवाली पार्टी में आदिया का हाथ थाम पहुंचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram
इस पार्टी में भी ईशा का फैशन ओवर-द-टॉप रहा. उन्होंने अपने ट्विंस बच्चों के साथ ट्विनिंग की.
Credit: Instagram
ईशा ने पिंक कलर का सूट पहना था, जिसके फुल स्लीव्स कुर्ते पर रंग-बिरंगे फूल बने हुए थे. उन्होंने इस कुर्ते को ढीले-ढाले प्लाजो और चुन्नी के साथ स्टाइल किया था.
Credit: Instagram
जहां ईशा सूट में खूबसूरत लगीं, वहीं उनकी बेटी आदिया ने पिंक कलर का लहंगा और बेटे कृष्णा को पिंक कुर्ता-वाइट पायजामा पहने देखा गया.
Credit: Instagram
ईशा ने अपने बच्चों के साथ मैचिंग कपड़े पहने, तो वहीं आनंद को पीला कुर्ता और वाइट पायजामा पहने स्पॉट किया गया. इस पारंपरिक लुक को आनंद ने पीली नेहरू जैकेट के साथ पहना.
Credit: Instagram
वीडियो में ईशा और आनंद के बच्चों का क्यूट अंदाज सभी को बहुत पसंद आ रहा है.
Credit: Instagram/@ambani_update