13 NOV 2024
By: Aajtak.in
बिजनेस हो या स्टाइल, मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी किसी भी मामले में कम नहीं हैं.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
फैशन से लेकर बिजनेस तक के जानकारों को ईशा अपना कायल बना देती हैं. हाल ही में ईशा को Harpar's Bazar Icon Of The Year अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
इस अवॉर्ड फंक्शन में जब ईशा पहुंचीं तो सभी उन्हें देखता रह गए. इवेंट के लिए ईशा ने schiaparelli ब्रांड का आउटफिट कैरी किया था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
schiaparelli ब्रांड के इस आउटफिट में ईशा बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही थीं. उनके आउटफिट में आइवरी कलर का टॉप और ब्लैक कलर की स्कर्ट थी.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
ईशा के स्लीवलेस और डीपनेक फिटेड टॉप में बैक में गोल्डन चेन-लिंक्ड स्ट्रैप्स लगी थी, जो इसे स्टाइलिश बना रही थी.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
वहीं, अंबानी परिवार की राजकुमारी के टॉप में S लिखे हुए सोने के बटन लगे थे, जो उनके आउटफिट को रॉयल टच दे रहे थे.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
टॉप में दो बड़े वेल्ट पॉकेट और पीछे बिजौक्स बटन के साथ एक एडजस्टेबल टैब भी लगी थी. इस शानदार टॉप की कीमत 4,11,147 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
ईशा ने इसे schiaparelli की ही बेहतरीन लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्टाइल किया था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania
स्कर्ट को कट-आउट्स और कॉपर पियर्सिंग से सजाया गया थी, जिसकी कीमत 5,02,513 लाख रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
ईशा ने अपने लुक को बड़े गोल स्टड्स से पूरा किया. उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा था.
Credit: Instagram/@anaitashroffadajania