ईशा अंबानी ने सस्ते सूट के साथ लिया इतना महंगा बैग, जानें कीमत

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इन दिनों अपने नन्हें ट्विन्स को पहली बार प्री-स्कूल भेजने को लेकर चर्चा में हैं.

Credit- Instagram

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के घर 19 नवंबर 2022 को जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया ने जन्म लिया था. दोनों बच्चे अब प्री-स्कूल भी जाने लगे हैं.

Credit- Instagram

सोमवार को पहली बार जुड़वां भाई-बहन प्री-स्कूल गए जिन्हें ड्रॉप करने के लिए ईशा और आनंद एक साथ गए. इस दौरान ईशा नो मेकअप सिंपल लुक में दिखीं. ईशा अंबानी ने एक सिंपल कुर्ता सेट पहना था जो कि बहुत ज्यादा महंगा नहीं था.

Credit- Instagram

ईशा ने सिंपल कुर्ते के साथ Goyard पेरिस ब्रांड का ऑफ व्हाइट रंग का कस्टमाइज्ड बैग कैरी किया था. कोटेड कैनवास ओपन टोट बैग पर ईशा अंबानी की बेटी आदिया का नाम गुलाबी अक्षरों में लिखा था.

सस्ते सूट के साथ इतनी बैग

Credit- Instagram

ईशा का कुर्ता सेट जितना सस्ता था, उनका बैग उतना ही महंगा था. बैग की कीमत 4,707 डॉलर यानी 3 लाख 89 हजार रुपये बताई जा रही है.

बैग की कीमत कितनी?

Credit- Instagram

अपने ट्विन्स कृष्णा और आदिया के स्कूल के पहले दिन ईशा अंबानी सिंपल प्रिंट कुर्ता सेट पहने दिखीं. प्लाजो कुर्ता सेट रिद्धी सुरी के क्लोदिंग ब्रांड Drzya से था जिसका नाम ब्लू बुटा कुर्ता सेट है.

कितनी थी ईशा के कुर्ते की कीमत

Credit- Instagram

प्लाजो कुर्ता की कीमत 9,600 रुपये है. ये कुर्ता सेट समर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Credit- Instagram

सफेद रंग के ईशा अंबानी का कुर्ता बंदगला खुले नेकलाइन वाला था. फुललेंथ स्वील्स, रिलेक्स फिटिंग और साइड स्लिट कुर्ता ईशा को कंफर्ट लुक दे रहा था और उनका प्लाजो भी काफी रिलैक्स फिटिंग वाला था.

प्रिटेंड कुर्ता है खास

Credit- Instagram

कुर्ते पर ब्लू और ग्रीन रंग की हैंड प्रिंटिंग से पत्तियों वाला पैटर्न बना था. ईशा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोने की पतली चेन, मैचिंग कड़े पहन रखे थे.

Credit- Instagram