ईशा अंबानी ने पति आनंद के साथ 'महाकुंभ' में लगाई डुबकी, पहनी इतनी महंगी ड्रेस

27 Feb 2025

By: Aajtak.in

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ प्रयागराज 'महाकुंभ 2025' पहुंची थीं. 

Credit: PTI

दोनों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस मौके पर ईशा एथनिक आउटफिट्स पहने नजर आईं.

Credit: PTI

ईशा ने 'महाकुंभ 2025' में पिंक और ब्लू कलर के दो आउटफिट्स पहने थे, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Credit: PTI

पहले ईशा अंबानी को मशहूर ब्रांड इंजिरी की सिंपल फ्यूशिया पिंक स्मोक्ड बोगनविलिया ड्रेस पहने देखा गया. 

Credit: Website

फुल-फ्लेयर और मिनिमल डिजाइन वाली इस ड्रेस में बटन की डीटेलिंग थी, जो इसे स्टाइलिश बनाने का काम कर रही थी.

Credit: Instagram

ड्रेस को वाइट डॉट्स से सजाया गया था. इसका ढीला-ढाला फिट ईशा को आरामदायक लुक दे रहा था. इस लुक को ईशा ने डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स और सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया.

Credit: PTI

ईशा की इस ड्रेस की कीमत 59,360 रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Website

दूसरे लुक की बात करें तो ईशा ने ब्लू बांधनी आउटफिट चुना. 

Credit: PTI

आउटफिट की नेकलाइन को सिल्वर काम से सजाया गया था, जो इसे शाही लुक दे रहा था. इसके साथ उन्होंने अपने कंधों पर नीला दुपट्टा कैरी करके लुक पूरा किया. 

Credit: PTI

दोनों ही आउटफिट्स के साथ ईशा अंबानी नो मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आईं.   

Credit: PTI