गोद में बैठी आदिया को प्यार से निहारती दिखीं ईशा अंबानी, मां-बेटी के स्टाइल पर हो जाएंगे फिदा

16 OCT 2024

By: Aajtak.in

ईशा अंबानी ने अपने छोटे भाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बेहतरीन आउटफिट्स पहन फैशन गोल्स सर्व किए थे.

Credit: Instagram

वह अनंत के सभी फंक्शंस में बनी-ठनी दिखाई दीं, लेकिन इस बीच ऐसे कई पल आए जब वह सब कुछ भूलकर एक मां की जिम्मेदारियां निभाती दिखीं. 

Credit: Instagram

ईशा की उनके ट्विन्स के साथ कई तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें आदिया और कृष्णा अपनी मां को फैशन और एक्सप्रेशंस के मामले में कड़ी टक्कर देते दिखे. 

Credit: Instagram

ऐसी ही एक तस्वीर अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से वायरल हो रही है, जो आलीशान क्रूज  पर रखा गया था. 

Credit: Instagram

इस तस्वीर में आदिया अपनी मां ईशा अंबानी की गोद में बैठी हैं और खिलखिलाकर हंसती दिखाई दे रही हैं. 

Credit: Instagram

ईशा कैमरे की ओर देखने की बजाय आदिया को हंसते हुए निहार रही हैं. दोनों के प्यार के साथ ही उनके आउटफिट्स भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. 

Credit: Instagram

ईशा ने जहां पीच कलर के आउटफिट में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया, वहीं आदिया मल्टी कलर के फ्रॉक में स्टाइलिश लगीं. 

Credit: Instagram

आदिया के इस बेबी डॉल लुक से नजरें हटा पाना काफी मुश्किल है. इस तस्वीर में ईशा की बेटी की मासूमियत आपका दिल जीतने के लिए काफी है. 

Credit: Instagram

ईशा ने अपने लुक को खुले बालों, कानों में बड़े-बड़े हूप्स और हाथों में कलर फुल कड़ों के साथ कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram