ईशा अंबानी का सिंपल लुक छाया...सूट की कीमत काफी कम! पति आनंद ने पहनी फूलों वाली जैकेट

Credit: Instagram

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है.

अनंत-राधिका की शादी

Credit: Instagram

इस शाही शादी से पहले अंबानी परिवार ने अनंत राधिका के लिए दो प्री वेडिंग सेरेमनी भी होस्ट कीं. 

प्री-वेडिंग सेरेमनी भी हुई

Credit: Instagram

अनंत राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने हाल ही में गरीब जोड़ों के लिए रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (RCP) नवी मुंबई में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया.

Credit: Instagram

इस समारोह में मुकेश नीता अंबानी के साथ उनकी बेटी ईशा अंबानी बेहद सिंपल लुक में पहुंचीं. लेकिन हमेशा की तरह उनका लुक सभी को काफी पसंद आया.

Credit: Instagram

सूट के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था.कुंदन ईयररिंग्स, गोल्ड चूड़ियां, और लाइट मेकअप से लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

आनंद पीरामल ने फंक्शन में क्रीम कलर के कुर्ता-पायजामा सेट के साथ फ्लोरल प्रिंट वाली जैकेट पहनी थी.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी ने इस फंक्शन में सूट पहने नजर आई थीं. उनका सूट फैशन डिजाइन Rimple & Harpreet के कलेक्शन से था.

Credit: Rimple & Harpreet

Rimple & Harpreet की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस सूट का नाम मस्टर्ड जॉर्जेट कुर्ता सलवार और दुपट्टा (Mustard georgette kurta with salwar and dupatta) है.

Credit: Rimple & Harpreet

इस सूट को हाथ से बनाया गया है जिसमें अलग अलग धागे, सेक्विन, जरी आदि का काम किया गया है.

Credit: Instagram

सूट में ट्रेडिशनल तरीके से कढ़ाई की गई है और कसाब डोरी मरोदी का काम किया है, हाथ से काटे गए मेटल के सेक्विन लगाए गए हैं. कढ़ाई वाले जॉर्जेट दुपट्टे ने लुक कंपलीट किया है.

Credit: Rimple & Harpreet

Rimple & Harpreet की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस सूट की कीमत 95,000 रुपये है.

Credit: Rimple & Harpreet