ईशा अंबानी एक सफल बिजनेसवुमेन हैं.साथ ही उनका फैशन सेंस भी कमाल का है.
Credit: Credit name
हाल ही में ईशा ने अपने घर पर होली पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में भी स्टाइलिंग से महफिल लूट ली. इस पार्टी में उन्होंने जो ड्रेस पहन रखी है, उसका बनारस से खास कनेक्शन है,
दरअसल, पार्टी के दौरान ईशा ने बनारसी गाउन पहना था. इस गाउन कलरफुल पैनल वर्क किया गया है.
साथ ही इस गाउन में बॉडी-हगिंग बस्टियर भी दिया गया है. ईशा का यह बनारसी गाउन मशहूर डिजाइनर अश्विन त्यागराजन ने डिजाइन किया है.
अश्विन त्यागराजन की वेबसाइट (ashwinthiyagarajan.com) के मुताबिक इस गाउन की कीमत 68,000 रुपये है.
ईशा ने इस आउटफिट के साथ कई स्टोन्स वाला नेकलेस पहना है, जिसमें हीरे भी जड़े हुए हैं
यह नेकलेस उनके लुक में और चार चांद लगा रहा है. ईशा ने जो क्लासी नेकपीस पहना है बुलगारी ब्रांड का है.
ईशा ने बेहद लाइट मेकअप किया हुआ है और बाल खुले रखे हैं. यह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.