मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 2018 में आनंद पीरामल से हुई थी.
Credit: Instagram
पर्सनल लाइफ की बात करें तो ईशा को कई मौकों पर स्पॉट किया जाता है. अब चाहे वह कोई गाला इवेंट हो या पार्टी.
Credit: Instagram
2022 में जुड़वा बच्चों की मां बनी ईशा काफी फैशनेबल हैं. उन्हें अक्सर पार्टीज में काफी डिसेंट और एलिगेंट ड्रेसेज में देखा जाता है.
Credit: Instagram
हाल ही में ईशा को मुंबई में अपने हसबैंड आनंद पीरामल के साथ मुंबई के बास्टियन नामक रेस्तरां में डिनर पर स्पॉट किया गया था.
Credit: Instagram
ईशा की फ्रेंड्स भी वहां पहुची थीं. उन्होंने काफी कंफर्ट और मिनिमल लुक रखा था. ईशा की ड्रेस दिखने में जितनी सिंपल थी, उसकी प्राइज उतनी ही महंगी थी.
Credit: Instagram
ईशा ने जो ड्रेस पहनी थी, वह 'ऑस्कर डे ला रेंटा' ब्रांड की थी जो पफ स्लीव्स और राउंड नेकलाइन वाली थी.
Credit: Instagram
प्रिंटेड फ्लोरल वाली इस ड्रेस की कीमत 1,189.99 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 99,128 रुपये है.
Credit: Instagram
वहीं अगर आनंद पीरामल की बात करें तो उन्होंने ग्रे पैंट के साथ कंफर्टेबल हॉफ स्लीव्स वाली सफेद लाइनिंग वाली शर्ट पहनी थी.
Credit: Instagram
आनंद की शर्ट jacquemus ब्रांड की La chemise Jean LES SCULPTURES Printed bowling shirt थी. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इस शर्ट की कीमत 490 डॉलर यानी 40,851 रुपये है.
Credit: Instagram