अनंत की आशीर्वाद सेरेमनी में ईशा ने पहना पन्ना-रूबी से जड़ा डायमंड चोकर, जूलरी देख फटी रह जाएंगी आंखें

14 July 2024

By: Aajtak.in

अंबानी खानदान की एकलौती बेटी ईशा अंबानी ने अपने छोटे भाई अनंत अंबानी की शादी में जबरदस्त फैशन गोल्स दिए. 

Credit: Instagram

शादी की रस्मों से लेकर वेडिंग डे तक पर ईशा ने अपने फैशन सेंस से सभी को प्रभावित किया.

Credit: Instagram

शादी में लहंगा और साड़ी में कहर ढाने के बाद ईशा का आशीर्वाद सेरेमनी का लुक और जूलरी भी खूब वायरल हो रही है. 

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में ईशा ने आइवरी सिल्क लहंगा पहना, जिसपर रेशम और सीक्वेंस का बारीक काम हो रहा था. 

Credit: Instagram

ईशा के लहंगे को और खूबसूरत बनाने का काम उनकी डायमंड और रत्नों से जड़ी जूलरी कर रही थी. 

Credit: Instagram

मुकेश अंबानी की लाडली ने लहंगे के साथ डायमंड चोकर पहना था, जिसमें पन्ना-माणिक्य जैसे जड़े थे. इसके साथ उन्होंने कानों में ईयरिंग्स, हाथों में डायमंड के कड़े-ब्रेसलेट और फ्लॉवर शेप डायमंड रिंग पहनी थी.

Credit: Instagram

ईशा की इस खूबसूरत और शाही जूलरी को देखकर अमेरिकी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जूलिया शाफे की आंखें फटी की फटी रह गईं. 

Credit: Instagram

जूलिया ने ईशा का लुक साझा करने के लिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी जूलरी देख उनके होश उड़ते नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram

ईशा छोटे भाई अनंत की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में मिनिमल मेकअप में भी बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और काली बिंदी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

Credit: Instagram

उन्होंने इस लुक के साथ बीच की मांग निकालकर एक स्लीक पोनीटेल बनाई हुई थी, जो उनके लुक को फिनिशिंग टच देने का काम कर रही थी.

Credit: Instagram