55 हजार की सैंडल पहन पति के साथ डिनर डेट के लिए निकलीं ईशा अंबानी

ईशा अंबानी एक फैशनिस्टा हैं जो अक्सर काफी डिसेंट और यूनीक लुक में नजर आती हैं.

हाल ही में ईशा को अपने पति आनंद पीरामल के साथ कैजुअल डिनर डेट पर जाते देखा गया.

वो अपने आनंद के साथ मुंबई के एक होटेल से बाहर निकलती दिखीं.

ईशा ने गोल्डन ब्राउन प्रिंटेड नाइट सूट पहना था. वो इस दौरान बेहद सिंपल लुक में नजर आईं.

उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया क्योंकि उन्होंने डिजाइनर आउटफिट को छोड़कर कैजुअल नाइटवियर को चुना था.

हालांकि उनकी सैंडल ने हर किसी का ध्यान भी खींचा.

ईशा ने भले ही अपने लुक को मिनिमल रखा था लेकिन उन्होंने अपने लुक को  54,152 रुपए की कीमत वाली 'Hermes Oran' सैंडल के साथ कंप्लीट किया था.

ईशा ने अपने बालों में लो पोनीटेल बनाई थी और वो नो-मेकअप लुक में थीं. 

ईशा की तरह ही उनके पति भी काफी सिंपल और सोबर लुक में दिखे.

वहीं आनंद पीरामल ने ब्लू कलर की पोलो टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर का जॉगर्स पहना था.