13 July 2024
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई यानी कल शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
Credit: instagram
इस शाही शादी में देश-विदेश की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. शादी में बॉलीवुड के सितारों ने चार चांद लगा दिए .
Credit: instagram
इस शादी में आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, कियारा अडवाणी और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत सभी अभिनेत्रियां रॉयल लुक में दिखीं.
Credit: instagram
इस शादी में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने पर्पल गोल्डन कलर का लहंगा पहनकर ग्रैंड एंट्री की जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
Credit: instagram
जैकलीन के इस लहंगे पर बेहद बारीक कढ़ाई वाला काम था जिसमें रेड से लेकर गोल्डन तक तमाम रंग शामिल थे. ये लहंगा डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया था.
Credit: instagram
जैकलीन ने लहंगे के साथ मरून कलर का ब्लाउज पहना था जिस पर भी मल्टीकलर में बारीक कढ़ाई की गई थी.
Credit: instagram
इसके ब्लाउज पर कलरफुल एंब्रॉयडरी हो रखी थीं जो लहंगे के लुक को और निखार रही थीं.
Credit: instagram
लहंगे के साथ जैकलीन ने पर्पल और गोल्डन कलर का दुपट्टा कैरी कर रखा था, जिस पर भी हैवी वर्क था.
Credit: instagram
जैकलीन ने हैवी चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, कंगन और रिंग्स पहनी हुई थीं. उन्होंने बालों में चोटी बनाई हुई थी.
Credit: instagram
वहीं जैकलीन ने इस लुक में काफी नैचुरल मेकअप किया था. उन्होंने न्यूड लिपस्टिक, काजल, आईशैडो लगाया था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई थी जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं.
Credit: instagram