जैकलीन फर्नांडीस ने पहनी फेमस डिजाइन की साड़ी, लोगों ने किया ट्रोल

जैकलीन फर्नांडीस  बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 

चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर ड्रेस में जैकलीन काफी खूबसूरत नजर आती हैं. 

सोशल मीडिया पर जैकलीन अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं

हाल ही में जैकलीन ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड में शिरकत की. 

इस दौरान जैकलीन यहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. 

जैकलीन ने इस दौरान फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी.

जैकलीन का ये ट्रेडिशनल आउटफिट अबू जानी संदीप खोसला के ग्रेट कलेक्शन में से एक था. 

इस 6 मीटर लंबी साड़ी में सफेद रेशम, धागे और स्टोन से एंब्रॉयडरी की हुई है. 

इस साड़ी के साथ जैकलीन ने मल्टी कलर कॉन्ट्रास्ट एंब्रॉयडरी ब्लाउस पहना था. इसमें भी स्टोन का काम किया हुआ था.

इस आउटफिट के साथ जैकलीन ने हेयरस्टाइल के तौर पर चोटी बनाई हुई थी.

वहीं, अगर मेकअप की बात करें तो जैकलीन ने माथे पर छोटी सी बिंदी, लाइट ब्राउन कलर की लिपस्टिक और आंखों में विंग आईलाइनर लगाया हुआ था. 

कानों में जैकलीन ने गोल्डन कलर के ट्राइऐंगल शेप के इयररिंग्स पहने थे. जैकलीन ने एक हाथ में गोल्डन और बीच में एक डायमंड वाला ब्रेसलेट भी पहना हुआ था. 

इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ठग सुकेश चंद्रशेखर का जिक्र करते हुए ट्रोल भी किया.