27th December 2022

200 साल पुराने डिजाइन का पेंडेंट, कीमत बनाने वाले को भी नहीं पता

जयपुर ज्वेलरी शो के 20वें संस्करण में देशभर के नायाब कलेक्शन का बाजार सजा हुआ है.

यहां एक 200 साल पुराना बाज के डिजाइन का पेंडेंट है, जिसकी कीमत बनाने वाले को भी नहीं पता. 

ज्वेलरी शो में 18 कैरेट गोल्ड में वाइट और नेचुरल येलो डायमंड का एक नायाब हार बनाया गया है. इसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपए है. 

एंटाइस बाए केजीके के इस हार में 22.2 कैरेट का रूबी, ब्लू सफायर और 8.59 कैरेट का एमरल्ड लगा है, जिसका वजन 120.26 ग्राम है. 

इस हार को खास इसमें जड़े 89.27 कैरेट के वाइट और नेचुरल येलो डायमंड बनाते हैं. 

JJS में 25 कारीगरों ने एक ऐसा बेजोड़ हार बनाया कि इसका डिजाइन रिपीट भी नहीं हो सकता. 

करीब 1 किलो के वजन के हार की कुल कीमत 1.35 करोड़ रुपए है. यह रशियन एमरल्ड व पोल्की में बना में बना मास्टर पीस हार है. 

हार में करीब 2 हजार रशियन एमरल्ड जड़े हैं. वहीं 9 कैरेट का एक पोल्की है. जबकि कुल 6 पोल्की हैं. 

फेस्ट में ज्वेलरी के साथ ही तमाम कलाकृतियों के अनूठे संग्रह भी देखने को मिल रहे हैं. 

शो में लाइट वेट ज्वेलरी अपनी चमक बिखेर रही है तो वहीं दूसरी ओर एमरल्ड, डायमंड से बनी हुई ज्वेलरी भी को लोगों को भा रही है. 

'एमरल्ड... टाईमलेस एलिगेंस' थीम पर हो रहे इस शो में ऐसी-ऐसी ज्वेलरी हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाए. 

ज्वेलरी शो में कुल 903 बूथ बनाए गए हैं और हर बूथ पर आपको एक से बढ़कर एक नायाब ज्वेलरी देखने को मिलेगी.