By: Aajtak.in

72,00,000 की घड़ी, 90,000 के जूते...जान्हवी-न्यासा के दोस्त ओरी ने पहनी इतनी महंगी चीजें

ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani), यह नाम स्टारकिड्स पार्टीज में काफी कॉमन है.

(Image credit: Instagram)

न्यासा, जान्हवी, अनन्या या कोई भी स्टार किड्स हो, उनकी हर पार्टी में ओरहान देखे जाते हैं.

(Image credit: Instagram)

ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी रिलायंस चेयर पर्सन ऑफिस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं.

(Image credit: Instagram)

ओरहान काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. वह फैशन और स्टाइल पर लाखों रुपये खर्च करते हैं.

(Image credit: Instagram)

ओरी हाल ही में Ajio Luxe Wkend पर देखा गया, जिसमें उन्होंने अपने ड्रेसअप पर 73 लाख 80 हजार रुपये खर्च किए थे.

(Image credit: Instagram)

ओरी ने Ajio Luxe Wkend के तीसरे दिन Balenciaga की ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी जिसकी कीमत करीब 65 हजार रुपये थी.

(Image credit: Instagram)

ओरी ने टीशर्ट के साथ JAYWALKING ब्रांड का क्रीम कलर कार्गो स्टाइल पैंट पहना था जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये थी.

(Image credit: Instagram)

ओरी ने टीशर्ट-कार्गो के साथ Balenciaga ब्रांड के ऑफ व्हाइट स्पोर्टी शूज पहने थे जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये थी.

(Image credit: Instagram)

लुक को कंपलीट करने के लिए ओरी ने रोलेक्स की Daydate rainbow वॉच पहनी थी जिसकी कीमत करीब लगभग 72 लाख रुपये थी.

(Image credit: Instagram)