ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani), यह नाम स्टारकिड्स पार्टीज में काफी कॉमन है.
न्यासा, जान्हवी, अनन्या या कोई भी स्टार किड्स हो, उनकी हर पार्टी में ओरहान देखे जाते हैं.
ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी रिलायंस चेयर पर्सन ऑफिस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं.
ओरहान काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. वह फैशन और स्टाइल पर लाखों रुपये खर्च करते हैं.
ओरी हाल ही में Ajio Luxe Wkend पर देखा गया, जिसमें उन्होंने अपने ड्रेसअप पर 73 लाख 80 हजार रुपये खर्च किए थे.
ओरी ने Ajio Luxe Wkend के तीसरे दिन Balenciaga की ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी जिसकी कीमत करीब 65 हजार रुपये थी.
ओरी ने टीशर्ट के साथ JAYWALKING ब्रांड का क्रीम कलर कार्गो स्टाइल पैंट पहना था जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये थी.
ओरी ने टीशर्ट-कार्गो के साथ Balenciaga ब्रांड के ऑफ व्हाइट स्पोर्टी शूज पहने थे जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये थी.
लुक को कंपलीट करने के लिए ओरी ने रोलेक्स की Daydate rainbow वॉच पहनी थी जिसकी कीमत करीब लगभग 72 लाख रुपये थी.