11 December 2022 (Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर ने अलग-अलग रंग की बिकिनी से जीता फैंस का दिल, PHOTO

जाह्नवी कपूर को कुछ ही समय में काफी शौहरत मिल गई है.


(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस हैं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर के फैंस उनकी स्टाइलिंग और फैशनसेंस को काफी पसंद करते हैं.

(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर अभी मालदीव में वेकेशन पर हैं और वहां से अपने फोटोज शेयर कर रही हैं.


(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी ने मालदीव से कुछ बिकिनी फोटोज भी शेयर की हैं जिस पर उनके फैंस कॉमेंट करके उनकी तारीफ कर रहे हैं.


(Credit: Instagram/janhvikapoor)

इस फोटो में जान्हवी ने स्काई ब्लू लाइनिंग वाली बिकिनी के साथ डेनिम का शॉर्ट्स कैरी किया है. गले में एक पतला सा नेकलेस और खुले बाल ने उनकी सुंदरता को बढ़ाया है.


(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर ने बीच लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप भी किया है. 


(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर इस फोटो में नियॉन रंग की बिकिनी पहने हुई हैं. समुद्र पर लगे हुए झूले पर वह पोज दे रही हैं.


(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर ने पीले और सफेद रंग वाली प्रिंटेड बिकिनी में भी कुछ फोटोज शेयर की हैं. बिकिनी के मैचिंग का स्टॉल कमर पर बांधा हुआ है.


(Credit: Instagram/janhvikapoor)

जान्हवी कपूर ने कलर फुल स्विमिंग ड्रेस में भी फोटो शेयर की थीं. हालांकि इसकी हॉफ फोटो देखने पर वह बिकिनी स्टाइल की थी लेकिन जब पूरा फोटो देखा तो वह स्विम सूट है.


(Credit: Instagram/janhvikapoor)