बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में ऐले ब्यूटी अवॉर्ड्स 2022 में शिरकत की.
इस अवॉर्ड सेरेमनी में जान्हवी के साथ ही बी टाउन के कई सेलेब्स, दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन, रकुल प्रीत सिंह जैसे स्टार्स भी शामिल हुए.
इस अवॉर्ड सेरेमनी में जान्हवी कपूर काफी खूबसूरत और बिल्कुल हटकर नजर आई.
अवॉर्ड सेरेमनी में जान्हवी ने स्काई ब्लू कलर का शिमरी सीक्वेंस ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन पहना हुआ था.
इस बॉडीकॉन गाउन में जान्हवी का एकदम पकफेक्ट फिगर नजर आया. जान्हवी के इस गाउन में नीचे की तरफ प्लेट्स भी बनी हुई थी.
इस ब्लू कलर के गाउन में जान्हवी किसी जलपरी से कम नहीं नजर आ रही थी.
इसी के साथ जान्हवी ने अपने हाथों में ड्रेस के मैचिंग के सिल्वर सीक्वेंस के साथ ब्लू फिशनेट गलव्स पहने हुए थे.
ड्रेस के साथ जान्हवी ने काफी लाइट मेकअप किया था ताकि ड्रेस का लुक ज्यादा निखरकर सामने आए.
ड्रेस के साथ जान्हवी ने न्यूड शेड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कलर का काजल, मस्कारा और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई थी और बालों में सिंपल कर्ल्स किए हुए थे.
ड्रेस के साथ जान्हवी ने कानों में व्हाइट स्टोन के छोटे स्टड ईयररिंग्स और दोनों ही हाथों की उंगलियों में डायमंड की रिंग्स पहनी हुई थी.