23 May, 2022

नाइटी जैसी ड्रेस पहनने पर जान्हवी हुईं ट्रोल

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने स्टाइल और ग्लैमरस लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है.

डिनर पर जाती हुए उनकी लेटेस्ट फोटो और वीडियो वायरल हैं. शॉर्ट ड्रेस पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

जान्हवी ने ब्लैक कलर की डीप नेक साइड कट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. 

कुछ यूजर्स का कहना है कि जान्हवी नाइटी पहन कर डिनर पर चली गई हैं.

VC: viralbhayani

एक यूजर ने लिखा, 'ये हमेशा नाइटवियर में ही क्यों नजर आती है.'

VC: viralbhayani

कुछ का कहना है कि ये कोई ड्रेस नहीं बल्कि अंडरगारमेंट है जिसे पहन कर वो डिनर पर चली गई.

एक महिला ने कहा, 'मेरे पास भी ऐसी ड्रेस है और वो मैं सोते समय पहनती हूं.'

जिम में अपने रिवीलिंग स्पोर्ट्स ब्रा के लिए भी जान्हवी को अक्सर ही ट्रोल होना पड़ता है.

VC: viralbhayani

स्काई ब्लू जंपसूट में भी अपने बोल्ड लुक के लिए जान्हवी लोगों के निशाने पर आई थीं.

VC: viralbhayani
फैशन की खबरें पढ़ें यहां...