20 January 2023 Source - Instagram

जान्हवी कपूर ने लहंगा-चोली पहनकर कार में  दिए ऐसे पोज, घायल हुए फैंस

सगाई में पहुंची जाह्नवी कपूर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की गुरुवार को सगाई हुई है. 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे.

अनंत अंबानी और राधिका की सगाई में जान्हवी कपूर भी पहुंची.

जाह्नवी  कपूर ने सगाई के मौके पर लहंगा-चोली पहनी थी. उनका लुक सबसे हटकर था इसलिए सबकी निगाहें उनपर टिक गई थीं. 

 जाह्नवी कपूर ने अपने उस लुक की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

इन फोटोज में जान्हवी कार में बैठी हुई हैं और एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.

जान्हवी कपूर ने ट्रेडिशनल लुक के लिए पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा पहना था जिस पर सिल्वर-गोल्डरन मिरर और जरी वर्क था. साथ में मैचिंग की ट्रांसपेरेंट चुन्नी कैरी की थी.

डीप नेक कैप स्लीव्स ब्लाउज में आगे की ओर कढ़ाई थी जिससे उनका फ्रंट लुक स्टाइलिश हो गया था.

जाह्नवी ने बालों को कंघी नहीं की थी और उन्हें हल्का कर्ल करके खुला रखा था. 

जाह्नवी ने हैवी मेकअप किया था और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट लेंस भी लगाए थे. मेकअप में ब्लश, मस्कारा, लिपिस्टिक, ब्लश, फाउंडेशन, आइलाइनर का यूज किया था.