जाह्नवी कपूर अक्सर अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं.
अपने नए फोटोशूट में जाह्नवी ट्रेडिशनल लुक में भी काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
जाह्नवी ने अनीता डोंगरे का डिजाइन किया हुआ थ्री पीस शरारा सेट पहना था.
इस आउटफिट में जाह्नवी के क्यूट पोज फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
VC: viralbhayaniब्लू कलर के इस शरारा की खास बात इसका फ्लोरल प्रिंट था. इसकी वजह से ये और खूबसूरत लग रहा था.
शरारा को जान्हवी ने स्ट्रेपी क्रॉप ब्लाउज के साथ टीमअप किया था.
इस शरारा पर जान्हवी ने दुपट्टे की जगह सेम प्रिंट का लॉन्ग जैकेट कैरी किया था.
ओपन हेयर स्टाइल के साथ लाइट मेकअप जाह्नवी के लुक को क्लासी बना रहे थे.
जान्हवी के बिंदास फोटोशूट इंटरनेट पर अक्सर ही तहलका मचा देते हैं.
ब्लैक कलर के गाउन में जान्हवी का ये बोल्ड अवतार भी काफी वायरल हुआ था.