लाखों के कपड़े पहनने वाले ओरी ने पहनी 1 हजार की टी-शर्ट...ब्रेसलेट की कीमत उड़ा देगी होश

जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के फेवरेट कहे जाने वाले ओरी बेहद स्टाइलिश हैं.

ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आए जहां भी उन्होंने फैशनिस्टा होने का सबूत दिया.

लाखों के कपड़े पहनने वाले ओरी ने एयरपोर्ट पर काफी सस्ती टी-शर्ट पहनी थी.

ओरहान ने जो टीशर्ट पहनी थी, वह Topman ब्रांड की थी, जिसकी कीमत £10 यानी 1 हजार रुपये है. 

ओरी ने कार्गो पैंट पहना है वह warpingtheories ब्रांड का था और उसकी कीमत 7,500 रुपये है.

ओरी के balenciaga ट्रेनर्स शूज की कीमत 90,000 रुपये है.

Dior का silver sling bag कैरी किया था जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है.

ओरी ने जो cartier ब्रांड का रेनबो गोल्ड ब्रेसलेट भी पहना है जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है. 

ओरी ने गले में जो गोल्ड चेन पहनी है वह chrome hearts official की है जिसकी कीमत 27 हजार रुपये है.