जाह्नवी कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल

23 June, 2022

जाह्नवी कपूर के फैशन सेंस और परफेक्ट फिगर के लाखों दिवाने हैं.

उनका लेटेस्ट फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है. रेड ड्रेस में जाह्नवी काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

बोल्ड अंदाज और सिंजलिंग लुक से जाह्नवी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

ऑल रेड लुक में जाह्नवी के दिलकश अंदाज पर फैंस दिल खोल कर कमेंट्स कर रहे हैं.

अपने लुक को जाह्नवी ने ओपन वेवी हेयर और डार्क रेड लिपस्टिक से कंप्लीट किया है.

इस ड्रेस के साथ जाह्नवी ने मैचिंग लॉन्ग बूट्स भी पहने हैं.

नो एक्सेसरीज और डार्क मेकअप में जाह्नवी स्टनिंग और खूबसूरत लग रही हैं.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'इफ जेरी वॉज़ अ चेरी.' जाह्नवी इन दिनों अपने आने वाली फिल्स 'गुड लक जेरी' के प्रमोशन में लगी हैं.

बेस्ट फ्रेंड सारा अली खान ने जाह्नवी की इस फोटो पर फायर इमोजी बनाते हुए कमेंट किया है.

इससे पहले ब्लू शरारा में क्यूट पोज देती जान्हवी का ये वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आया था.

VC: viralbhayani
फैशन की खबरें पढ़ें यहां