एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
वेस्टर्न नहीं बल्कि इंडियन लुक में भी वो कमाल की लगती हैं. साड़ी में कराया गया उनका फोटोशूट वायरल हो रहा है.
ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी में जाह्नवी कहर ढा रही हैं. इस फोटो पर फैंस ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.
हालांकि इनमें सबसे खास पिता बोनी कपूर का कमेंट है. उन्होंने दिल का इमोजी बनाते हुए 'अति सुंदर' लिखा है.
इस साड़ी को जाह्नवी ने डीप V नेकलाइन के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
इस लुक को उन्होंने पिंक स्टोन्स वाली गोल्डन झुमकी और एमराल्ड रिंग से कम्पलीट किया था.
मेकअप में जाह्नवी ने ब्लश्ड चीक्स, विंग्ड आईलाइनर और पिंक आई-शैडो का टच दिया था.
जाह्नवी अक्सर ही ट्रेडिशनल लुक में फोटोशूट कराती हैं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आता है.
पिंक ऑर्गेंजा शिफॉन साड़ी में जाह्नवी बहुत क्लासी लग रही हैं.
येलो कलर की प्लेन और व्हाइट एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी में जाह्नवी की अदाओं पर फैंस फिदा हैं.
टीना के पूरे परिवार के साथ प्रदीप गवांडे की बॉन्डिंग काफी अच्छी नजर आती है.