हसीन वादियों में रिलैक्स करती दिखीं जान्हवी 

20 July, 2022

जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बवाल की शूटिंग में व्यस्त हैं.

फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यूरोप में हुई है. शूटिंग के साथ-साथ जान्हवी ने यहां घूमने-फिरने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

खूबसूरत वादियों के बीच रिलैक्स करती जान्हवी ने अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

जान्हवी ने ब्राउन फ्लेयर्ड जॉगर्स के साथ मैचिंग फॉर्म-फिटिंग टैंक टॉप पहना है. उनका ये मोनोक्रोम लुक काफी स्टाइलिश है.

इस ट्रिप पर जान्हवी ने अपनी टीम के साथ पहाड़ों पर चढ़ाई भी की.

हरी-भरी वादियों के बीच स्माइल करती जान्हवी यहां बेहद प्यारी लग रही हैं.

झील और पहाड़ों के बेहतरीन नजारे जान्हवी ने अपने कैमरे में कैद किए हैं.

शाम के समय डूबते सूरज की ये खूबसूरत फोटो उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है.

अपनी टीम के साथ जान्हवी ने घने जंगलों में कई एडवेंचर भी किए.

व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में नेचर के बीच समय बिताती जान्हवी यहां बहुत फ्रेश लग रही हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां