'रवा डोसा' वाली मिनी ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर, लोग उड़ा रहे खिल्ली

2 Aug 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल और फैशन के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. 

Credit: Instagram

हाल ही में अनंत अंबानी की शादी में उन्होंने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर लाइमलाइट लूटी.

Credit: Instagram

जाह्नवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'उलझ' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. 

Credit: Instagram

बीते दिन जाह्नवी 'उलझ' की स्क्रीनिंग पर जान्हवी वाइट कलर की मिनी ड्रेस पहनकर पूरे स्टाइल में पहुंचीं.  

Credit: Instagram

जाह्नवी की यह मिनी ड्रेस डिजाइनर रिमजिम दादू के न्यू कलेक्शन 'स्टुको' से थी. 

Credit: Instagram

डिजाइनर ने रियल ड्रेस में सी-थ्रू सिल्हूट था, लेकिन जाह्नवी ने इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कराया था. 

Credit: Instagram

जाह्नवी ने मिनी ड्रेस के नीचे शीर लाइनिंग लगवाया था. डिजाइनिंग की बात करें तो इस डीप ऑफ-शोल्डर में एक घूमती हुई कढ़ाई वाला जालीदार पैटर्न है.  

Credit: Instagram

जाह्नवी ने अपने इस लुक को स्टेटमेंट सिल्वर इयररिंग्स, रिंग्स और वाइट पंप हील्स के साथ कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram

सटल मेकअप, खुले बालों और न्यूड लिपस्टिक में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Credit: Instagram

हालांकि, जाह्नवी का यह अंदाज कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया. 

Credit: Instagram

नेटिजंस जाह्नवी को रवा डोसा से कंपेयर करते हुए बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. 

Credit: Instagram