60 हजार की शर्ट में ओरी ने दिखाई बॉडी...उर्फी हुईं फिदा, जाह्नवी बोलीं-LOVE YOU

भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे के दोस्त ओरहान अवात्रामणि को अक्सर लग्जरी पार्टीज में देखा जाता है. 

ओरहान का शॉर्ट नाम ओरी (Orry) है. वह बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर कई सेलिब्रिटी के फेवरेट बताए जाते हैं.

ओरी अभी इटली ट्रिप पर हैं और वह इटली से फोटोज शेयर कर रहे हैं. 

ओरी ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपनी बॉडी दिखाई है.

ओरी की इस फोटोज पर जान्हवी कपूर ने कॉमेंट किया 'LOVE YOU' और उर्फी जावेद ने कॉमेंट किया 'Hi cutie 😍'

ओरी ने इन फोटोज में काफी महंगी शर्ट और नेकलेस पहना है.

इटली के फेमस ब्रांड Loro piana की है जिसमें ओरी काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

Loro piana की यह एंड्रयू शर्ट सुपर-सॉफ्ट कॉटन  से बनी है जो फिटेड कट के साथ आती है. इस शर्ट की कीमत 700 यूरो यानी 62,132 रुपये है. 

ओरी ने गले में जो नेकलेस पहना है वह वर्साचे ब्रांड का 'Versace White & Black Beaded Medusa Necklace' है. इसकी कीमत $575 यानी 47,498 रुपये है.