ईशा अंबानी का ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर अनंत की शादी में चमकी जाह्नवी कपूर, असली सोने के ब्रालेट से लूटी महफिल  

14 July 2024

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी में तमाम बॉलीवुड सितारे शाही लुक्स में पहुंचे, लेकिन जाह्नवी कपूर की एंट्री के बाद सभी फीके नजर आए. 

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर ने अनंत-राधिका की शाही शादी के लिए चमचमाता गोल्डन कस्टम फाल्गुनी शेन पीकॉक लहंगा पहना था, जिसे यूनीक उसका ब्लाउज बना रहा था. 

Credit: Instagram

जाह्नवी के लहंगे का ब्लाउज असली गोल्ड टेम्पल जूलरी से बना था, जो उनके लुक को खास और सबसे जुदा बना रहा था. 

Credit: Instagram

जाह्नवी का स्लीवलेस टेम्पल गोल्ड जूलरी ब्रालेट सोने, कीमती पन्ने और रूबी से बना था. उन्होंने ब्लाउज को मैचिंग गोल्डन सीक्वेंस मरमेड स्कर्ट और दुपट्टे के साथ पेयर किया था. वह इस लुक में स्वर्ग से उतरी अप्सरा लग रही थीं. 

Credit: Instagram

जाह्नवी ने अपने लुक को गोल्ड चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका, कंगन और अंगूठियों के साथ स्टाइल किया. उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और विंग्ड आईलाइनर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram

जाह्नवी से पहले अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी भी असली सोने की जूलरी से बना ब्लाउज पहन चुकी हैं. 

Credit: Instagram

ईशा ने जामनगर में हुए अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शंस में अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया रत्नजड़ित ब्लाउज पहना था.

Credit: Instagram

इस जड़ाइ ब्लाउज को हाथों से बनाया गया था, जिसमें राजस्थान और गुजरात की जूलरी का इस्तेमाल किया गया था.

Credit: Instagram

डिजाइनर के अनुसार ईशा के इस बैकलेस ब्लाउज को असली सोने और चांदी की जरदोजी से मिलकर बनाया गया था.  

Credit: Instagram

ईशा के अलावा हॉलीवुड मॉडल जीजी हदीद भी साउथ इंडियन टेम्पल जूलरी से बना ब्लाउज पहने नजर आई थीं. उन्हें इस तरह का ब्लाउज एनएमएमसीसी (NMACC) के उद्घाटन में पहना था. 

Credit: Instagram

गिगी का ब्लाउज भी अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.    

Credit: Instagram