जन्नत जुबैर के ट्रेडिशनल लुक्स देख हो जाएंगे दीवाने!
(Image credit: Instagram/jannatzubair29)बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने काफी कम उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था.
ऐसी ही एक एक्ट्रेस का नाम है, जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani). जन्नत अभी 20 साल की हैं.
जन्नत ने 8 साल की उम्र में ही सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था. वह यंग फूल कंवर और तू आशिकी, फुलवा, महाराणा प्रताप में नजर आईं.
जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 43.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
जन्नत जुबैर काफी स्टाइलिश हैं और वह अक्सर अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
जन्नत जुबैर का फैशन सेंस, कलर कॉम्बिनेशन कमाल का रहता है, इस कारण कई गर्ल्स उन्हें फॉलो भी करती हैं.
जन्नत जुबैर वैसे तो हर ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं लेकिन उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना काफी पसंद है.
इस फोटो में जन्नत ने महरून रंग की साड़ी पहनी हुई है. बाल खुले हुए हैं और हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ है. उनका सोबर लुक फैंस को काफी पसंद आया था.
जन्नत ने इस फोटो में डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है. साड़ी के साथ बालों को खुला रखा हुआ है और बड़े से ईयररिंग पहने हुए हैं.
जन्नत ने इस वीडियो में फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनी हुई है और ब्लैक रंग का गॉगल्स लगाया है. उनके डांस ने साड़ी की सुंदरता को और भी बढ़ा दिया है.
जन्नत जुबैर को सिंपल रहना काफी पसंद है. इस फोटो में उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ है जिस पर मिरर वर्क है. उनकी हेयर स्टाइल और ईयररिंग ने लुक को बढ़ाया है.
क्रीम लहंगे के साथ जन्नत ने गुलाबी रंग का डिजाइनर ब्लाउज पहना हुआ है. बालों को खुला रखा हुआ है और कोई जूलरी भी कैरी नहीं की है.
हरे रंग के डीप नेक और ऑफ शोल्डर सलवार सूट ने जन्नत को फ्रेश लुक दिया है. उनके बालों के कर्ल्स ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.