24 Feb 2025
By: Aajtak.in
बीते दिन बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के नाती आदर जैन और उनकी होने वाली पत्नी अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी.
Credit: Instagram/@YogenShah
इस मेहंदी सेरेमनी में कपूर खानदान के साथ ही अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन ने भी शिरकत की थी.
Credit: Instagram/@YogenShah
तमाम सेलिब्रिटीज की तरह ही आदर-अलेखा की मेहंदी में जया बच्चन ने भी स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली. उन्होंने सेरेमनी के लिए अजरख आउटफिट चुना था.
Credit: Instagram/@YogenShah
एक्ट्रेस का यह रॉयल अंदाज देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हो रहा है. 76 साल की उम्र में जया ने जिस तरह से इसे स्टाइल किया था वह देखने काबिल था.
Credit: Instagram/@YogenShah
जया बच्चन ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया अजरख प्रिंटेड नीला गाउन पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@YogenShah
अनइवेन हेमलाइन वाले इस ढीले-ढाले गाउन पर ट्रैडिशनल हैंड-ब्लॉक प्रिंटिंग से सजाया गया था, जिसे उन्होंने एक जैकेट के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@YogenShah
यह लॉन्ग जैकेट लाल, हरे और नीले कई तरह के कपड़ों को जोड़कर बनाई गई थी. आउटफिट पर सीक्वेंस का काम था, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था.
Credit: Instagram/@YogenShah
उन्होंने अपने लुक को एक डायमंड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया, जिसमें लाल पेंडेंट था. इसके साथ कानों में स्टड इयररिंग्स पहने.
Credit: Instagram/@YogenShah
जया बच्चन का यह लुक हर तरह से परफेक्ट था, जो आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah