Credit: Instagram
जया किशोरी का नाम देश की फेमस कथावाचिकाओं में आता है. उनके मोटिवेशनल वीडियोज भी काफी पसंद किए जाते हैं.
Credit: instagram
जया किशोरी लोगों से जुड़ने के लिए कई इंटरव्यूज और पॉडकास्ट शोज में जाती हैं जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात करती हैं.
Credit: instagram
हाल ही में जया किशोरी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, 'मैक्सिमम तस्वीर में आप हमें सूट में नजर आती हैं. तो क्या आपका मन नहीं करता कि मैं भी क्लब में जाऊं. वेस्टर्न कपड़े पहनूं?'
Credit: instagram
इस सवाल का जवाब देते हुए जया किशोरी ने कहा, 'नहीं. काम के कारण मैं कभी ट्राय भी नहीं कर सकी. और मुझे देखकर ऐसा नहीं लगता कि मुझे ये करना है.'
Credit: instagram
'मुझे जो चीज मिली है ना, उसके सामने मुझे ये सारी चीजें बहुत छोटी लगती हैं. और शायद इस माहौल में रहकर मेरी पसंद ही ऐसी हो गई है.'
Credit: instagram
'आज व्यक्ति इतना काम कर रहा है, उसके पास पॉवर भी है, सब कुछ है. वो करना चाहे तो क्या नहीं कर सकता. किसी को नहीं पता चलेगा.'
Credit: instagram
'किसी को क्या पता चलेगा, मैं पर्सनली क्या कर रही हूं और क्या नहीं कर रही हूं.'
Credit: instagram
'मैं कैजुअल लाइफ जरूर जीती हूं. अब घर में इतना ड्रेसअप रहकर कोई नहीं बैठता.'
Credit: instagram
'आप लूज कुर्ते पजामे में घूमते हो. आप कैजुअल कपड़ों में रहते हो. चप्पलों में रहते हो. अब वो फोटोज थोड़ी सोशल मीडिया पर शेयर करूंगी'
Credit: instagram