जया किशोरी का यूनीक ईयररिंग्स कलेक्शन, लड़कियों को आएगा काफी पसंद

By- Aajtak.in



हर लड़की को ईयररिंग्स पहनने का शौक होता है क्योंकि ईयररिंग्स उनके लुक को कंपलीट कर देते हैं.



ईयरिंग्स का शौक

ईयरिंग्स को एथनिक आउटफिट्स से लेकर कैजुअल आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकते हैं, बस उनकी डिजाइन बदल जाती है.



अलग-अलग डिजाइन के ईयररिंग्स

फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को हमेशा इंडियन पहनावे में देखा जाता है.

जया किशोरी अपनी ड्रेसेज के साथ मैचिंग के ईयररिंग्स भी पहनती हैं. उनके ईयररिंग कलेक्‍शन में एक से बढ़कर एक ईयररिंग्स डिजाइन हैं.

जया किशोरी के जैसे ईयररिंग्स लड़कियां बाजार से भी खरीद सकती हैं जो आपको बहुत ही शानदार लुक देंगे.

तो आइए जया किशोरी के कुछ यूनीक ईयररिंग्स के बारे में जानते हैं.

जया किशोरी ने इस फोटो में हूप ईयररिंग्स पहने हैं. यह कई तरह की डिजाइन में आते हैं जैसे ट्राएंगल, स्क्वायर और ओवल आदि. इनके साइज छोटे या बड़े हो सकते हैं.



हूप ईयररिंग्स

जया किशोरी के क्लस्टर ईयररिंग्‍स ने ईयरलोब (कान का निचला हिस्सा) को कवर किया है. इस तरह के ईयररिंग्स में क्लस्टर बनाने के लिए उसके चारों ओर स्टोन या मोती लगी होती हैं. ये ईयररिंग्स स्टड के रूप में आते हैं.



क्लस्टर ईयररिंग्‍स

जया किशोरी ने दिवाली पर झुमके पहने थे. झुमकों की इस डिजाइन में ईयरलोब ढंका हुआ है और उसके नीचे लटकन लगी हुई हैं. नीचे की और सफेद मोतियों की लड़ी लगी है. इन्हें साड़ी, लहंगे और सलवार सूट के साथ कैरी किया जा सकता है. 



झुमके

जया किशोरी इस फोटो में घुंगरू ईयररिंग्‍स पहनी हुई हुई हैं. यह साइज में बड़े होते हैं एवं मेट और ग्लॉसी फिनिश में आते हैं.



घुंगरू ईयररिंग्‍स

स्टड ईयररिंग्स साइज में काफी छोटे होते हैं. इनमें ईयरलोब पर सामने की ओर मोती या स्टोन लगा होता है.



स्टड ईयररिंग्स

जया किशोरी ने इस फोटो में काफी फैशनेबल ईयररिंग्‍स पहनी हैं. इन ईयररिंग्स का बेस हूप्स जैसा होता है और वह अलग-अलग साइज के मोतियों से डेकोरेट होते हैं.



फैशनेबल ईयररिंग्‍स

हिंज बैक ईयररिंग्स में पीछे की ओर एक हुक होता है जो ईयररिंग के पीछे एक खांचे पर चिपक जाता है. इसे सैडलबैक या हिंगेड स्नैपबैक के रूप में भी जाना जाता है. 



हिंज बैक ईयररिंग्स

जया किशोरी इस फोटो में क्लिप-ऑन बैक स्टाइल से मिलते-जुलते ईयररिंग्स पहनी हैं.वह अधिकतर ऐसे ही ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं.



स्टोन ईयररिंग्स