आध्यात्मिकता की समझ रखने वाली जया किशोरी का नाम काफी फेमस है.
Credit: Instagram
जया किशोरी फेमस कथावाचक हैं और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. अपने भजन और मोटिवेशनल बातों के कारण उनके वीडियोज काफी वायरल होते हैं.
Credit: Instagram
जया किशोरी कुछ समय पहले हमारी सहयोगी वेबसाइट 'द लल्लनटॉप' के न्यूज रूम में आई थीं.
Credit: Instagram
जया किशोरी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, 'आपकी एक दोस्त बता रही थीं कि आपको झुमके बहुत पसंद हैं.'
Credit: Instagram
इस सवाल के जवाब में जया ने कहा, 'हां, नकली. वो तो 200-500 रुपये के आते हैं तो मैं खुद जाकर नॉर्मल स्टॉल्स होते हैं, वहां से जाकर 10-15 ले लेती हूं.'
Credit: Instagram
खुद जाकर ईयररिंग्स खरीदने के जवाब पर जया से पूछा गया, 'आप खुद जा पाती हैं? भीड़ नहीं घेरती?'
Credit: Instagram
तो जया आगे कहती हैं, 'बिल्कुल ले आती हूं. मास्क पहनकर जाती हूं.'
Credit: Instagram
'कोविड ने एक काम मेरे लिए अच्छा किया है कि मुझे मास्क दिया है.'
Credit: Instagram
'जब भी भीड़ दिखती है तो मास्क लगा लेती हूं. अपनी चीजें पसंद करती हूं और आ जाती हूं.'
Credit: Instagram
जया ने दिल्ली के जनपथ-सरोजनी नगर मार्केट के बारे में बताया, 'हां, सरोजनी मार्केट गई हूं लेकिन बहुत पहले.'
Credit: Instagram