इतनी खूबसूरत हैं जॉर्डन के शाही परिवार की सास-बहू, Photos उड़ा देंगे होश

इतनी खूबसूरत हैं जॉर्डन के शाही परिवार की सास-बहू, Photos उड़ा देंगे होश

By: Aajtak.in

जॉर्डन के शाही परिवार में क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला और रजवा अल सैफ के निकाह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

दोनों का निकाह 1 जून को होने जा रहा है. शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, जिनकी झलक जॉर्डन क्वीन रानिया के इंस्टाग्राम पर देखने को भी मिली. 

क्वीन रानिया ने इंस्टाग्राम पर हीना यानी मेहंदी की रस्म की कई फोटो शेयर की हैं, जिसमें वे नई बहू रजवा अल सैफ के साथ नजर आ रही हैं.

तस्वीरों में दोनों सास और बहू बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. खासतौर पर रजवा अल-सैफ की ड्रेस तो बेहद ही शानदार है. 

जॉर्डन शाही परिवार की बहू बनने जा रही रजवा अल-सैफ की यह ड्रेस सऊदी अरब की डिजाइनर होनाएदा सेराफी ने तैयार की है. 

गोल्डन और सिल्क धागों से तैयार यह ड्रेस कई मायनों में खास है, जो जॉर्डन और सऊदी के लोगों के आपसी प्यार को दर्शाती है. 

जॉर्डन क्राउन प्रिंस से निकाह करने जा रहीं रजवा अल-सैफ सऊदी अरब के रियाद की रहने वाली हैं. 

रजवा अल-सैफ और जॉर्डन क्राउन प्रिंस की सगाई 17 अगस्त 2022 को सऊदी अरब के रियाद में हुई थी.