(Image credit: Instagram) (Image credit: Instagram) (Image credit: Instagram)

'दीदी बीमार हो क्या...' कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा को इतने सिंपल कपड़े में देख फैंस बोले

'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) काफी फेमस हुई थीं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 11.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा का फैशन सेंस कमाल का है और वह हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

लेकिन हाल ही में अंजलि अरोड़ा का बेहद सिंपल लुक सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

(Image credit: Instagram)

लोग अंजलि के फोटो पर कॉमेंट कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि 'दीदी आपकी तबियत तो ठीक है ना'. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'आपको ऐसा नहीं करना था.'

(Image credit: Instagram)

अंजलि को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसमें उन्होंने ब्लैक रंग की हुडी पहनी थी.

(Image credit: Instagram)

ब्लैक सिंपल हुडी के साथ उन्होंने स्ट्रेट कट ब्लू डेनिम जींस पहना था.

(Image credit: Instagram)

कूल लुक के लिए उन्होंने सिंपल फ्लिप फ्लॉप पहने थे और हाथ में मोबाइल कैरी किया था.

(Image credit: Instagram)

अंजलि ने कंधे पर ब्राउन रंग का बैग भी कैरी किया था 

(Image credit: Instagram)

अंजलि ने एयरपोर्ट पर नो-मेकअप लुक में नजर आईं. उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ था और उसमें बन स्टिक लगाई थी.

(Image credit: Instagram)

अंजलि के देसी और मॉर्डर्न लुक भी कमाल हैं जो फैंस को काफी पसंद आते हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा को ब्राइट कलर्स काफी पसंज है. उन्हें अक्सर ब्लू शेड के आउटफिट्स में देखा जाता है.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा ने इस फोटो में डेनिम जींस के साथ लॉन्ग स्लीव टॉप, जैकेट, बैग कैरी किया हुआ है. गोगल्स ने सुंदरता को और बढ़ा दिया है.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा को इंडियन ड्रेसेज भी काफी पसंद है. वह अक्सर एथनिक और इंडियन ड्रेस में फोटो शेयर करती हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. उन्हें सिंपल साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज काफी पसंद है. 

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

ब्लू वन पीस ड्रेस में अंजलि अरोड़ा काफी खूबसूरत लग रही हैं. ड्रेस के साथ सिंपल मेकअप भी किया हुआ है.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)