18 August 2022 (Image credit: Instagram/anjaliarora)

'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा के किलर लुक्स, दे बैठेंगे अपना दिल

'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था, जिस पर कई लोगों ने डांस वीडियोज बनाए. 

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) काफी पॉपुलर हुई थीं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कुछ समय पहले रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी देखा गया था. 

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 11.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा अक्सर अपने फोटोज-वीडियोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा का फैशन सेंस कमाल का है और वह हर ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा फिटनेस फ्रीक भी हैं. उनके फोटोज और फिटनेस देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा को ब्राइट कलर्स काफी पसंज है. उन्हें अक्सर ब्लू शेड के आउटफिट्स में देखा जाता है.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा ने इस फोटो में डेनिम जींस के साथ लॉन्ग स्लीव टॉप, जैकेट, बैग कैरी किया हुआ है. गोगल्स ने सुंदरता को और बढ़ा दिया है.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा को इंडियन ड्रेसेज भी काफी पसंद है. वह अक्सर एथनिक और इंडियन ड्रेस में फोटो शेयर करती हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. उन्हें सिंपल साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज काफी पसंद है. 

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

ब्लू वन पीस ड्रेस में अंजलि अरोड़ा काफी खूबसूरत लग रही हैं. ड्रेस के साथ सिंपल मेकअप भी किया हुआ है.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा की फोटोज देखकर लगता है कि उनका फेवरेट कलर ब्लैक है. अक्सर उन्हें ब्लैक ड्रेस में देखा जाता है.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)

अंजलि अरोड़ा को कई बार स्पोर्टी लुक में भी देखा जाता है. उन्हें कंट्रास्ट कलर भी काफी पसंद हैं.

(Image credit: Instagram/anjaliarora)
फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More