छोटी सी गुलाबी फ्रॉक में 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा, ड्रेस में दिखा बचपने वाला अंदाज

'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था और इस पर अंजलि अरोड़ा डांस करके काफी फेमस हुईं. 

अंजलि अरोड़ा को इस गाने वायरल रील के बाद रियालिटी शो लॉकअप में भी देखा गया.

अंजलि अरोड़ा के आज इंस्टाग्राम पर 12.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनके स्टाइल और फैशन के कई फैन हैं.

असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा बेहद स्टाइलिश, ग्लैमरस हैं. उनके शेयर किए हुए हर फोटो वीडियो वायरल होते हैं.

अंजलि ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की है जो वायरल हो रही है.

अंजलि ने इस वीडियो में घेर वाली गुलाबी रंग की मिनी फ्रॉक पहनी है जिस पर नीले रंग की लाइनें बनी हुई हैं.

अंजलि ने रैग्लान स्लीव्ज वाली इस फ्रॉक के साथ गले में एक वूलन मफलर कैरी किया था.

वूलन मफलर ब्राउन रंग का था और उस पर व्हाइट-ब्लैक कलर के प्रिंट बने हुए थे.

फैंस को उनका छोटी बच्चियों की तरह फ्रॉक पहनने वाला लुक काफी पसंद आया है.

कुछ दिन पहले अंजलि ने खेत किनारे खड़े होकर कुछ फोटोज पोस्ट की थीं जिसमें उन्होंने स्काय ब्लू कलर का सलवार सूट पहना था और उस पर व्हाइट धागे से कढ़ाई हो रखी थी.

ब्राउन चमकदार ब्लाउज के साथ गोल्डन लहंगे में भी अंजलि ने कुछ फोटोज शेयर की थीं.