7 November 2022

'कच्चा बादाम गर्ल' लाल ड्रेस में लगीं बेहद खूबसूरत, फैस बोले- 'रेड वेलवेट केक'

(Credit: Instagram/Viralbhayani)

'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर रील्स बनाकर अंजलि अरोड़ा काफी फेमस हुई थीं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कुछ समय पहले रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी देखा गया था.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.

(Credit: Instagram/Anjaliarora)

कुछ समय पहले अंजलि ने अपने प्री-बर्थडे पार्टी में लाल रंग की खास ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लगीं.

(Credit: Instagram/Viralbhayani)
(Credit: Instagram/Voompla)


अंजलि ने मुंबई में  प्री-बर्थडे नाइट पार्टी में लाल रंग की स्लीवलेस डीप नेक वेलवेट ड्रेस पहनी थी.

रेड वेलवेट डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस में अंजलि ने काफी सुर्खियां बटोरीं और उनके लुक की काफी तारीफ भी हुई.

(Credit: Instagram/Viralbhayani)
(Credit: Instagram/Viralbhayani)

फ्रंट स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस से को उनके फैंस ने फ्रेंड ने काफी पसंद आया. फैंस ने उनके फोटो पर कॉमेंट करके 'रेड वेलवेट का केक' पार्टी भी कहा.

ड्रेस ओपन बैक थी लेकिन पीछे की ओर मोतियों की लड़ियों से बैक को कवर किया हुआ था.

(Credit: Instagram/Viralbhayani)

अंजलि की रेड वेलवेट ड्रेस की नेक पर एक कढ़ाईदार रिंग लगा हुआ था जिस पर सिल्वर मोतियों से डिजाइन बनी हुई थी. 

(Credit: Instagram/Viralbhayani)

अंजलि अरोड़ा ने बालों में बन बनाया हुआ था और साइड से कुछ बालों को आगे कि ओर रखा हुआ था.

(Credit: Instagram/Viralbhayani)

ग्लैमरस लुक के लिए अंजलि ने लाइट मेकअप किया हुआ था. मस्कारा, आईलाइनर, आईशैडो, लाल लिपस्टिक ने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था.

(Credit: Instagram/Viralbhayani)