'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि ने पहना डीप नेक ब्लैजर, लगाया काजल तो फैंस दे बैठे 💙
(Credit: Instagram/Anjaliarora)'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर रील्स बनाकर अंजलि अरोड़ा काफी फेमस हुई थीं.
अंजलि अरोड़ा की यह रील वायरल होने के बाद से उन्हें फेम मिलना शुरू हो गया था.
सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कुछ समय पहले रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी देखा गया था.
असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा काफी स्टाइलिश हैं. वह अपने ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में अंजलि अरोड़ा ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
अंजलि ने इन फोटो-वीडियो में रॉयल ब्लू रंग का लॉन्ग ब्लैजर पहना हुआ है.
अंजलि ने नेवी ब्लू कलर के बालों को कसकर बांधा हुआ है और पोनीटेल बनाई हुई है.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)अंजलि ने डीप नेक ब्लू ब्लैजर के साथ कानों में हार्ट डिजाइन के ईयररिंग्स कैरी किए हैं और ब्लू शेड की नेलपॉलिश लगाई है.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)अंजलि ने आंखों में डार्क काजल लगाया है और न्यूड लिपिस्टिक लगाई है. लाइट मेकअप से उनका लुक निखरकर सामने आया है.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)अंजलि ने बालों को हाइलाइट कराया हुआ है जिससे उनके बाल काफी अच्छे लग रहे हैं.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)