'कच्चा बादाम' गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर रील्स बनाकर अंजलि अरोड़ा काफी फेमस हुई थीं.
सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को कुछ समय पहले रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी देखा गया था.
असल लाइफ में अंजलि अरोड़ा काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.
अंजलि ने कुछ दिन पहले अपना 22वां जन्मदिन मनाया. फंक्शन में उन्होंने काफी खूबसूरत ड्रेस पहनी थी.
अंजलि ने बर्थडे पार्टी में सफेद रंग का सलवार सूट पहना था.
व्हाइट सलवार सूट में अंजलि ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को उनके फैंस ने काफी पसंद किया.
राउंड ने व्हाइट सूट नी लेंथ है और उसके साथ अंजलि ने एंकल लेंथ सलवार पहनी हुई है.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)लखनवी कपड़े के इस सलवार सूट पर सितारे लगे हुए है और कपड़े पर कढ़ाई है.
सूट की स्लीव्स नेटेड थीं और गले पर सितारों की डिजाइन बनी हुई है. सूट के साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया है.
अंजलि अरोड़ा ने पैरों में सिल्वर पायल और ब्लैक रंग की पेंसिल हील्स पहनी हुई है.
(Credit: Instagram/Anjaliarora)सिंपल लुक के लिए अंजलि ने लाइट मेकअप किया हुआ है. मस्कारा, आईलाइनर, आईशैडो, लाल लिपस्टिक ने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया. बालों को खुला रखा है.